गाजियाबाद। 27 मार्च को औपचारिक उद्घाटन के उपरान्त प्रतिदिन 12 मैनेजमेंट एवं टैक्नीकल प्रतियोगिताओं का गुरुवार को समापन हो गया। इनमें बी.सी.ए. एव ंबी.बी.ए. के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी.चढ्ढा एवं वाईस चेयरमैन अर्पित चढ्ढा, प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार पांडेय, उप प्राचार्य प्रो. नैंसी शर्मा, कोर्स चेयरपर्सन डॉ. विदुषी सिंह, बी.बी.ए. चेयरपर्सन प्रो. आदिल खान तथा टैक्नोवेशन और बिज-फिएस्टा 2023 के संयोजक डॉ. संदीप गर्ग, प्रो. नीरज जैन, प्रो. मोनिका कंसल एवं प्रो. नुपुर सिद्ध इत्यादि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी छात्रों एवं शिक्षकों को बहुत शुभकामनाएं दी। तकनीकी एवं प्रबंधन के 30 से अधिक प्रतियोगिताओं जिनमें वेस्ट टू बेस्ट, ट्रेजर हंट, बैग बोरो स्टील, बि़ज-मैप, बुल एण्ड बियर, चैलेंज, क्रॉस-वर्ड-पजल, लोगो डिजाइन, पोस्टर प्रजन्टेशन के सफल समापन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में सभी विजयी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति प्रमाणपत्र एवं मैडल से सम्मानित किया। टेकनिकल (सी प्रोग्रामिंग) प्रतियोगिता के विजेताओं जिसमें 64 छात्रों ने कॉलेज की कंप्यूटर लैब में रातभर रूककर प्रोग्रामिंग की, उन्हें नगद पुरस्कार भी दिया गया। बी.बी.ए. एव बी.सी.ए. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विजेताओं के अंकों के आधार पर ओवर आॅल ट्राफी बिज फिएस्टा के विजेता बी.बी.ए. प्रथम वर्ष एवं टेक्नोवेशन के विजेता बी.सी.ए. प्रथम वर्ष रहा। बी.बी.ए. प्रथम वर्ष की ओवर आॅल ट्रॉफी बी.बी.ए. प्रथम वर्ष की कॉओर्डिनेटर प्रो0 अनुभा श्रीवास्तव और बी.सी.ए. प्रथम वर्ष की ओवर आॅल ट्रॉफी बी.सी.ए. प्रथम वर्ष के कॉओर्डिनेटर प्रो. नीरज जैन को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन मुख्य अतिथि रहे मेजर जनरल राजन कोचर (वाईस चेयरमैन नेशनल काउंसिल आॅफ न्यूज एण्ड बोर्डकास्टिंग) एवं श्री राजेश गर्ग (एग्जीक्यूटिव वाईस प्रेसिडेन्ट एण्ड चीफ डिजिटल आॅफिसर इन योटा इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन) ने छात्रों तकनीकी एवं प्रबंधन शिक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी के साथ-साथ प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया था। छात्रों ने उसी उत्साह के साथ अगल दो दिन तकनीकी तथा प्रबंधन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं में लगभग 2000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र, मेडल एवं पुरस्कार प्रदान किये गये।