- 22 सौ से अधिक विद्यार्थियों ने 32 प्रतियोगिताओं में लिया भाग
- कोविड के चलते काफी समय से नहीं हो पा रही थीं कॉलेज में एक्टिविटीज
- गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस में बीबीए एवं बीसीए पाठ्यक्रमों के तीन दिवसीय एनुअल फेस्ट टैक्नोवेशन एवं बिज फेस्टा-2022 का समारोहपूर्वक समापन किया गया। तीन दिन के इस फेस्ट में बबीए एवं बीसीए पाठ्यक्रमों के 2200 से भी अधिक छात्रों ने 32 एक्टिविटीज में भाग लिया। इनमें मुख्य रूप से ओवर नाईट प्रोग्रामिंग, ब्लाइंड कोडिंग, बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट, सुडुको, क्विज, क्रॉसवर्ड पजल, उ चैलेंज, वाद विवाद, वारफेयर, लान गेमिंग, कोलॉज मेकिंग, वेस्ट टू बेस्ट, बुल एंड बीयर, एड-मेड शो, पोस्टर मेकिंग, लोगो डिजाइन, वेब पेज डिजाइन, रील मेकिंग, बेग बारौ स्टील, ट्रेजर हंट, बार्टर पजल, डिबेट, बिजनेस स्ट्रेटेजी, ट्विन्स थिंकिंग, बिल्डिंग द टावर, आई टी फन शो, एक्सप्टेम्परे आदि सम्मिलित थे। इस फेस्ट के तीसरे एवं अंतिन दिन अपरान्ह में सभी एक्टिविटीज के विजेता छात्रों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें सभी 32 एक्टिविटीज के विजेताओं को पदक, प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किया गए। इस अवसर पर सबसे अधिक प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेठ प्रदर्शन के लिए इइअ द्वितीय वर्ष को तथा इउअ द्वितीय वर्ष को ओवरआल विजेता ट्रॉफी प्रदान की गयी। बता दें कि इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन मंगलवार 12 अप्रैल 2022 को आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, पीआई डेट सेंटर के फाउंडर एवं सीईओ कल्याण मपपनेनी, आईआईटी रूड़की के मैनेजमेंट विभाग के पूर्व डीन प्रोफेसर विनय नागिया, पीआई डेटसेंटर के सीआरओ एवं ग्लोबल हेड- मार्केटिंग देबमल्या देब रॉय, आईटीएस गाजियाबाद के निदेशक (आईटी एवं यूजी) प्रोफेसर सुनील पांडेय और यूजी कैंपस की वाईस प्रिंसिपल प्रोफेसर नैंसी शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर इस फेस्ट के संयोजक डा. संदीप गर्ग, प्रोफेसर नीरज जैन, प्रो. नूपुर सिद्ध एवं प्रोफेसर मोनिका कंसल भी उपस्थित थे। इस अवसर पर आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने सभी विजेता छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । पुरस्कार वितरण समारोह में आईटीएस गाजियाबाद के निदेशक (आईटी एवं यूजी) प्रोफेसर सुनील पांडेय एवं यूजी कैंपस की वाईस प्रिंसिपल प्रोफेसर नैंसी शर्मा ने इस फेस्ट के सफल एवं भव्य आयोजन तथ छात्रों के बड़ी संख्या में भाग लेने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी छात्रों को बधाई दी तथा भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताएं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया एवं कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से न केवल अपनी तकनीकी दक्षता को परखने का अवसर प्राप्त होता है बल्कि एक दूसरे को समझने, अन्य छात्रों के द्वारा किये जा रहे प्रयासों तथा टीम भावना के विकास में सहायक होते हैं। अतिथियों ने आईटीएस गाजियाबाद की मैनेजमेंट की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आईटीएस परिसर में आना अपने आप में एक संतोष देने वाला अनुभव है। उन्होंने छात्रों के अनुशासित व्यवहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था के चेयरमैन एवं वाईस चेयरमैन को धन्यवाद दिया एवं संस्था के उत्रोत्तर विकास एवं प्रगति कि शुभकामनाएं देते हुए शीघ्र पुन: एक बार फिर यहां आने की इच्छा व्यक्त की। कोविड-19 के कारण लगभग 2 वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था के छात्रों ने बहुत उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया।