लेटेस्टशहरशिक्षा

आईटीएस डेंटल कॉलेज में तीन दिवसीय 20वें वार्षिक नेशनल आईएएफओ कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन

गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज, गाजियाबाद के ओरल पैथोलॉजी विभाग के द्वारा इंडियन एसोसिएशन फॉरेंसिक ओडोनटोलॉजी के सहयोग से तीन दिवसीय 20वें नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जायेगा। इस कॉन्फ्रेंस में देश के लगभग 40 डेंटल कॉलेजों के 400 से अधिक बीडीएस छात्र-छात्राएं, इंटर्न एवं एमडीएस के विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी दंत विभागों के एचओडी तथा दंत चिकित्सक देश के विभिन्न प्रान्तों से आये है। कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा अलग-अलग श्रेणी के अंतर्गत 100 से अधिक पोस्टर प्रेसेंटेशन और 150 पेपर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किये जायेंगे। इस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन समारोह सांस्कृतिक एकता को प्रदर्शित करने वाले एक सांस्कृतिक कार्यक्रम और सर्वशक्तिमान नवदुर्गा एक्ट का प्रदर्शन करके किया गया। इसके बाद आई.ए.एफ.ओ. संघ के प्रेसिडेंट, डॉ. एस. बालागोपाल और ओनोर्री सेक्रेटरी डॉ. आशित बी. आचार्य तथा आईटीएस-द एजुकेशन के चेयरमैन, डॉ. आर.पी. चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा और संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डॉ. देवी चरण शेट्टी तथा डॉ. अंशी जैन, कॉन्फ्रेंस चेयरपर्सन, प्रोफेसर के द्वारा माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इसके बाद डॉ. अंशी जैन, प्रोफेसर, ओरल पैथोलॉजी विभाग के द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का सम्पूर्ण परिचय डॉ. देवी चरण शेट्टी द्वारा दिया गया, इसके बाद सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा कॉन्फ्रेंस के सौउविनिर्य का अनावरण किया गया। इसके बाद डॉ. एस. बालागोपाल द्वारा आई.ए.एफ.ओ. एसोसिएशन के उद्देश्य, दृष्टिकोण और कार्यविधि के बारे में सभी प्रतिभागियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह एसेसिएशन एक लंबा समय तय कर चुकि है और उन्होंने इससे संबधित विशिष्टताओं और अंतर-अनुशासनात्मक उपचार दृष्टिकोण के साथ इस तरह के जुड़ाव के लिये समय की आवष्यकता पर भी प्रकाश डाला। इसके बाद डॉ. आशित बी. आचार्य द्वारा आई.ए.एफ.ओ. की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। इसके साथ ही डॉ. आर.पी. चड्ढा को शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिये डॉ. आशित बी. आचार्य एवं डॉ. एस. बालागोपाल द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य उद्घाटन सत्र के बाद विश्व प्रसिद्ध राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वक्ताओं द्वारा विभिन्न व्याख्यान प्रस्तुत किये जायेंगे, जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय वक्ता प्रोफेसर (एसोसिएट) डॉ. सिग्रीड क्वाल, डॉ. सोनाली गणेश कदम, प्रोफेसर एकेडमिक, डॉ. जे. आॅगस्टीन, डॉ. जयशंकर पी. पिल्लई, डॉ. जॉन बकेर्टा, डॉ. शालू राय, डॉ. अब्राहम जॉनसन सम्मिलित होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button