गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार के निर्देशन में प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक सेक्टर-3 शीलम मिश्रा, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 आशीष पांडेय मय आबकारी स्टाफ एवं ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा रामपार्क क्षेत्र में दबिश दी गयी। दबिश के दौरान खानपुर चौराहे के निकट से 3 अभियुक्तों बाबू पुत्र राम विभूती निवासी रामपार्क थाना ट्रोनिका सिटी, अजहरुद्दीन पुत्र असगर अली निवासी विकास विहार रामपार्क एवं आकाश पुत्र महेश निवासी खानपुर मोड़ रामपार्क को 5 पेटी (252 पौवे) अवैध देशी शराब मार्का असली संतरा फॉर सेल इन हरियाणा के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध थाना ट्रोनिका सिटी में आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया। इसके साथ ही थाना टीला मोड़ अंतर्गत संदिग्ध स्थल गगन विहार कॉलोनी व शिव शक्ति ढाबा की गहन तलाशी ली गई परंतु कोई मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ इसके अतिरिक्त डासना चेक पोस्ट पर रात्रिकालीन रोड चेकिंग की गई। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्रवाई निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।