मुरादनगर आयुध निर्माणी फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस हुई चौकन्ना

गाजियाबाद। स्कूलों में बम रखे जाने के ई-मेल आने की खबरें तो कई बार आ चुकी हैं लेकिन सोमवार को एक ऐसा ई-मेल आया जिससे पुलिस विभाग के कान खड़े हो गए। जी हां आर्डिनेंस फैक्ट्री मुरादनगर को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलते ही आयुध निर्माण प्रशासन सकते में आ गया और पुलिस को सूचना दी। डीसीपी रूरल सुरेन्द्रनाथ तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही आयुध निर्माणी में चप्पे-चप्पे की तलाशी का अभियान चलाया गया साथ ही डाग स्क्वायड की मदद ली गई मौके पर पहुंचे डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि इस तरह की सूचना प्राप्त हुई है। सूचना के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। ई-मेल में दो बजे तक का समय दिया गया था। बताया जा रहा है कि दोपहर दो बजे तक फैक्ट्री को उड़ाने की धमकी दी गई थी। उधर, माना जा रहा है कि फर्जी ई-मेल भेजा गया है। पुलिस आईपी एड्रेस ट्रेस कर ई-मेल भेजने वाले की तलाश में भी जुट गई है। बता दें कि रक्षा मंत्रालय की आयुध निर्माणी फैक्ट्री में युद्ध के दौरान सेना के प्रयोग होने वाले गोला-बारूद बनाए जाते हैं।