
देहरादून। उत्तराखंड में जहां भू-कानून को लेकर एक तरफ हलचल मची है तो वही दूसरी तरफ उत्तराखंड सरकार भू-कानून जनसंख्या कानून और नजूल भूमि से जुड़े विषयों के लिए जल्द ही कमेटी का गठन करने जा रही है। सीएम पुष्कर धामी ने यह बात अपने एक कार्यक्रम के दौरान कही। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का कहना है कि अब तक उन्होंने राज्यहित में 50 से ज्यादा फैसले लिए हैं। गैरसैंण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह जनभावनाओं का केंद्र है और वहां ग्रीष्मकालीन राजधानी के अनुरूप सभी जरूरी अवस्थापना सुविधाओं का तेजी से विकास किया जाएगा। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सरकारी विभागों में 24 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।