गाजियाबाद। नेहरु वर्ल्ड स्कूल द्वारा क्रियो अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव -2021 के चौथे दिन आनलाइन शुरु किया गया। फिर से प्रतियोगिताओं में वही जोश प्रतियोगिताओं को लेकर रहा। हेड टीचर सुश्री सुसन होम्स ने कहा कि क्रियो इंटरनेशनल- 2021, देश और सीमाओं से परे अपने ज्ञान को दिखाने व बढ़ाने का अवसर था। क्रियो इंटरनेशनल- 2021 हर छात्र, जिन्होंने आॅफलाइन को चुना या जो आॅनलाइन प्रस्तुति दे रहे थे, उन सभी के योगदान के लिए नेहरु वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद की ओर से कोटि धन्यवाद। आॅफलाइन कार्यक्रमों के अलावा तीन आॅनलाइन प्रतियोगिताएं भी थीं- मॉल्ड इट आउट, टूल फॉर माई कैनवास व शेप ओ मैजिक। सभी प्रतियोगिताएं 3 से 5 आयुवर्ग के प्री-पा्रइमरी छात्रों के लिए थीं। स्कूल के निदेशक अरुणाभ सिंह ने कहा क्रियो इंटरनेशनल -2021के आखिरी दिन, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय छात्रों का आत्मविश्वास देखकर हम कह सकते है कि विश्व का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।