आरडीसी स्थित आदित्य कारपोरेट हब के फोर्थ फ्लोर पर आग लगने से मची अफरातफरी


गाजियाबाद। आरडीसी क्षेत्र स्थित आदित्य कारपोरेट हब के फोर्थ फ्लोर के वाशरूम में शार्ट सर्किट से आग लगने से अफरातफरी मच गई। आनन फानन में सभी आफिस खाली हो गए। आफिसों में कार्य करने वाले लोग किसी तरह जान बचाकर बिल्डिंग से नीचे आए। सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया। बताया गया है कि चौथे फ्लोर पर वाश रूम में शार्ट सर्किट से आग लगी थी। धुआं होने के कारण लोगों में दहशत फैल गई थी। उधर, घटना की सूचना मिलते ही भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल भी मौके पर पहुंचे। मयंक गोयल ने मौके पर पहुँचते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन को तत्काल सूचित किया। उनकी तत्परता और संवेदनशीलता के चलते अग्निशमन दल और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत सक्रिय हुए और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। घटना स्थल पर मयंक गोयल स्वयं मौजूद रहकर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी करते रहे। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने आपातकालीन स्थिति में उनके सक्रिय और संवेदनशील नेतृत्व की सराहना की।