नई दिल्ली। तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर गाजीपुर बार्डर पर एक साल तक आंदोलन चलाने वाले भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि देशवासी हिजाब पर नहीं बल्कि देश के बैंकों का लूटकर ले जा रहे यानी घोटालों के खिलाफ आंदोलन करें। उनका यह ट्वीट उस समय आया है जब यूपी में दूसरे चरण और गोवा व उत्तराखंड में चुनाव हो रहे हैं। राकेश टिकैत ने देशवासियों से एक बार फिर आंदोलन छेड़ने की अपील करते हुए कहा कि हिजाब पर नहीं, देश में बैंकों के हिसाब (घोटालों) पर आंदोलन करो मेरे प्यारे देशवासियों। यही हालात रहे तो देश बिकते देर नहीं लगेगी और हम ऐसा होने नहीं देंगे। इससे कुछ घंटे पहले उन्होंने एक और ट्वीट किया था उसमें लिखा था कि किसान-मजदूर अगर चंद रुपये न चुका पाए तो जमीन कुर्की और आत्महत्या की स्थिति बन जाती है। वहीं, करोड़ों का घोटाला करने वाले उद्योगपतियों पर दिल्ली की कलम नहीं चलती ! किसानों- मजदूरों के साथ चमकीली कोठियों में बैठे हुक्मरानों की कलम छल करती है। बता दें कि हाल ही में गुजरात की एक कंपनी द्वारा आठ हजार करोड़ से अधिक बैंकों का पैसा डकारने का मामला प्रकाश में आया है। इससे पहले भी बैंकों का पैसा लेकर बडे घराने विदेश भाग चुके हैं। जनता के पैसों को लूटने वालों का सरकार कब इलाज करेगी, इस ओर राकेश टिकैत का इशारा है।