देश के मुसलमानों की ओर से भी होनी चाहिए पहलगाम घटना की भर्त्सना: गुरु पवन सिन्हा

गाजियाबाद। पहलगाम में हुए आतंकी हमले से क्षुब्ध पावन चिंतन धारा आश्रम के संस्थापक और राष्ट्रवादी विचारक डॉ. पवन सिन्हा ‘गुरुजी’ ने कहा कि पहलगाम में हुए 27 लोगों की जघन्य हत्याकांड की मैं भरसक निंदा करता हूँ। प्रभु उन्हें अपनी शरण में लें, उनके परिवारों को शक्ति दें और जो घायल हो गये हैं, उन्हें शीघ्र ही स्वस्थ करें। पहले मुर्शिदाबाद और अब कश्मीर ने यह दिखा दिया है कि हिन्दू कितना कमजोर है और अपने ही घर में किस तरह से सिमटा हुआ है। आतंकवादी या तो पाकिस्तान से आए थे या फिर यहीं पर हमारे समाज में घुल मिलकर स्लीपरसेल की तरह रह रहे थे। दोनों ही स्थितियां बहुत चिन्ताजनक हैं कि हम उनका पता नहीं लगा पाए। कश्मीर के हालात सुधरने शुरू हुए ही थे कि इतना जघन्य हत्याकांड हुआ। इससे आतंकवादियों की तैयारियों का पता चलता है। इस जघन्य हत्याकांड की हर ओर से भर्त्सना होनी चाहिए, मुसलमानों की ओर से भी भर्त्सना होनी चाहिए। क्योंकि अगर वे लोग कहते हैं कि ये देश उनका भी है, तो मारे गये लोग भी उनके ही हैं।