उत्तर प्रदेशगाजियाबादनोएडा

मसूरी में दबिश के दौरान कांस्टेबल की हत्या करने वाला बदमाश गिरफ्तार

  • बदमाश को ले जाते उसके साथियों ने नोएडा पुलिस टीम पर किया था पथराव व गोलीबारी
  • सिपाही की शहादत पर गौतमबुद्धनगर की कमिश्नर ने एक लाख व सभी कर्मियों ने दिया एक दिन का वेतन
  • नोएडा फेस-3 थाने से लूट के मामले में वांछित चल रहा था बदमाश
    गाजियाबाद। नोएडा फेज-3 थाने की पुलिस रविवार को देर रात दबिश देने के लिए गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में आई थी। पुलिस को एक शातिर बदमाश की तलाश थी। दबिश के दौरान आरोपी को दबोच लेने के बाद उसके परिवार और पड़ोसियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। इस घटना में नोएडा में तैनात सिपाही सौरभ की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। सौरभ मूल रूप से शामली जिले का रहने वाला था।
    पुलिस के मुताबिक रविवार को नोएडा के फेस-3 थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट के मामले में वांछित चल रहा बदमाश कादिर उर्फ मंटा गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में छिपा है। इस पर नोएडा पुलिस की टीम ने रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे नाहल गांव में दबिश दी और आरोपित बदमाश को उसके घर से दबोच लिया। पुलिस की टीम बदमाश को लेकर जैसे ही गांव से बाहर निकली तो पंचायत भवन के पास पहले से छिपे कादिर के आठ-दस साथियों ने पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस टीम जब तक संभलती, बदमाशों ने पथराव के बीच फायरिंग भी शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसी दौरान बदमाशों की एक गोली सिपाही सौरभ के सिर में आकर लगी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें आनन फानन में गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सौरभ कुमार शामली के रहने वाले थे। उनके स्वजन को घटना की जानकारी दे दी गई है।
    इधर, पथराव व फायरिंग के बीच लूट का आरोपित कादिर अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। सूचना पर गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव नरायण मिश्र ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है। उधर,
    पुलिस पर हमला करने वाला और सिपाही की हत्या करने वाले बदमाश कादिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
    पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा अपने वेतन से एक लाख रुपये की धनराशि तथा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नियुक्त समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपने वेतन से एक दिन के वेतन की अनुग्रह धनराशि आरक्षी स्वर्गीय सौरभ कुमार के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वरूप, प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button