- पैराडाइज क्लब ने धूमधाम से मनाया तोजोत्सव
- तीज क्वीन का खिताब मिला नूतन भटनागर व उषा गर्ग को
गाजियाबाद। भारतीय कला एवं संस्कृति के प्रचार एवं प्रसार के लिए समर्पित पैराडाइस क्लब द्वारा तीज का आयोजन वंदना श्रीवास्तव के निवास स्थान पर धूमधाम से किया गया। रचना अग्रवाल द्वारा गणेश वंदना कर सबकी खुशहाली की प्रार्थना की गई। सीमा शर्मा, रश्मि गुप्ता व उषा गर्ग ने ढोलक की ताल पर मलहार और सावन के लोक गीत गाकर समां बांध दिया। गति गर्ग, रेनू कंसल और अर्चना चौहान ने अंताक्षरी का खेल खिलवाकर सभी मेहमानों का मनोरंजन किया। डा. मधु पोद्दार, ऋतु, सुनीता पांडेय एवं अल्पना विजेता रहीं। मीनाक्षी बंसल एवं टीना द्वारा सरप्राइज गिफ्ट दिए गए। रेनू अग्रवाल, पूनम एवं अर्चना चौहान द्वारा हास्य नाटिका प्रस्तुत की गई। बिंदी कलकृति प्रतियोगिता में उषा गर्ग, भारतीय परिधान साड़ी को एक नए तरीके से पहनने के तरीके की विजेता रेनू अग्रवाल रहीं। दूसरे स्थान पर अम्बिका गर्ग रहीं। तीज क्वीन के ताज पर अपना अधिकार जमाने वालों में नूतन भटनागर एवं उषा गर्ग रहीं। सभी प्रतियोगिताओं का निर्णय डा. मधु पोद्दार द्वारा लिया गया। रेनू अग्रवाल, पूनम, अनीता, नीलू, बबिता, नूतन, वंदना, अल्पना, रीता, एश्वर्या, अल्का, अम्बिका, विजीता एवं मेघना द्वारा सावन के गीतों पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया गया। क्लब की सदस्याओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर देश भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। जन्मअष्टमी पर सदस्याओं ने राधा कृष्ण की झाकियां प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। शिव का रूप धारण कर बबीता गोयल और पार्वती का रूप मेघना बंसल ने धारण कर भोला भांग तुम्हारी गीत पर नृत्य कर सबको शिवरात्रि की मधुरमायी याद दिलाई। अंत में सभी ने आया सावन झूम के गीत पर नृत्य कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। क्लब की संस्थापक मेघना बंसल द्वारा सभी को तीजों की बधाई और धन्यवाद दिया गया। संस्था द्वारा सभी आगन्तुकों को घेवर की मिठाई उपहार स्वरुप दी गई।