गाजियाबाद। पंजाबी समाज से जुड़े और सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़क हिस्सा लेने वाले इन्द्रजीत सिंह टीटू ने राजनीतिक पार्टियों पर पंजाब समाज की उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने सभी दलों से मांग की है कि इस बार मेयर के चुनाव में पंजाबी समाज के व्यक्ति को टिकट दिया जाए। प्रेस कान्फ्रेंस में उन्होंने पंजाबी समाज की पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि 1952 से लेकर 1967 तक तेजा सिंह विधायक रहे। इसके बाद से पंजाब समाज को राजनीतिक पार्टियों ने कभी प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं दिया। उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में भी पंजाबी समाज को पांच में से कम से कम एक सीट पर पंजाबी समाज के व्यक्ति को टिकट दिए जाने की मांग उठाई गई थी लेकिन किसी भी राजनीतिक दल ने इस पर गंभीरता से विचार नहीं किया। उन्होंने कहा कि मेयर के चुनाव में जो भी प्रमुख पार्टी पंजाबी समाज के व्यक्ति को टिकट देगी पंजाब समाज उसे जिताने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि सौ में से कम से कम दस वार्डों में पंजाब समाज के व्यक्ति को टिकट दिया जाना चाहिए। इन्द्रजीत सिंह टीटू ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को इस पर मंथन करना ही होगा।