35 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को महापौर ने वितरित किये नियुक्ति पत्र

- सरकार ने किया है आप पर भरोसा,आप भी अपने कर्तव्यों का निष्पादन करे ईमानदारी से
- महत्वपूर्ण पद पर आपकी हुई है नियुक्ति,आपके द्वारा समाज में जाए अच्छा संदेश
गाजियाबाद। बाल विकास परियोजना शहर गाजियाबाद के अंतर्गत पूर्व से 57 पद रिक्त थे जिसपर राज्य सरकार द्वारा पदों की नियुक्ति की कार्यवाही शुरू की गई और 35 नव चयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति की गई। सोमवार को नगर निगम सदन मुख्यालय में एक समारोह महापौर सुनीता दयाल के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। महापौर द्वारा समस्त नव चयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर सरकार की मंशा के अनुरूप समाज के वंचित वर्गो तक समस्त योजनाओं का लाभ पहुंचाने, सच्चाई व ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा दी और आगामी भविष्य के लिए शुभकमनाए दी। महापौर द्वारा विभाग में संचालित अन्य योजनाओं जैसे पोषाहार वितरण, हॉट कुक्ड़ मील, आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले 3-6 वर्ष के बच्चों की शिक्षा पर भी चर्चा की गई, जिसमें बताया गया कि आपकी नियुक्ति बहुत ही महत्वपूर्ण पद पर हो रही है आपको बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है जिस पर आपको खरा भी उतारना है और समाज में एक अलग पहचान भी बनानी है। कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।