- योगी सरकार ने विपक्षी दलों को शर्तों पर दी लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत
- मृतक पत्रकार व एक अन्य मृतक के परिजनों को भी योगी सरकार ने दिए 45-45 लाख
- पंजाब व छत्तीसगढ़ के सीएम ने भी की 50-50 लाख देने की घोषणा
लखनऊ। लखीमपुर खीरी मामले को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीति पारा हाई है। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी छत्तीसगढ़ एवं पंजाब के सीएम के साथ आज दोपहर सवा दो बजे के करीब हवाई जहाज द्वारा लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। योगी सरकार ने विपक्षी दलों को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दे दी थी। राहुल गांधी और दोनों मुख्यमंत्रियों को पुलिस अपनी गाड़ी से लखीमपुरी ले जाना चाहती थी जिसे मना कर दिया गया। पुलिस-प्रशासन की हठ के विरोध में राहुल गांधी एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठे गए थे। बाद में वे अपनी गाड़ी से पहले सीतापुर गए जहां प्रियंका गांधी को अस्थाई जेल में रखा गया है। सीतापुर में प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद वे प्रियंका के साथ ही लखीमपुर खीरी जाएंगे और पीड़ितों से मिलेंगे। उधर, योगी सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मीडिया कर्मी व एक अन्य को भी 45-45 लाख रुपए के चेक उनके घर भिजवा दिए हैं। पंजाब एवं छत्तीसगढ़ के सीएम ने भी मृतक किसानों के परिजनों व मीडियाकर्मी को 50-50 लाख रुपए देने की घोषणा की है।