- महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेलों का होगा आयोजन
- 29 अगस्त को महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी बालक/बालिका हॉकी प्रतियोगिता
- प्रतियोगिता में स्कूल व स्टेडियम के खिलाड़ी कर सकते हैं प्रतिभाग
- प्रतियोगिता के लिए नहीं देना होगा कोई एंट्री शुल्क
गाजियाबाद। खेल निदेशालय लखनऊ एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निदेर्शों के क्रम में उप क्रीड़ा अधिकारी गाजियाबाद पूनम विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला खेल कार्यालय गाजियाबाद द्वारा महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यान चंद के जन्मदिवस 29 अगस्त 2021 को खेल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस के उपलक्ष में 14 वर्षीय बालक/बालिका वर्ग के जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता व अन्य 11 खेलों का आयोजन 26 अगस्त यानी आज सुबह 9 बजे से किया गया। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय मेजर ध्यान चंद के जन्मदिवस 29 अगस्त को खेल दिवस के उपलक्ष में 26 अगस्त को जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति द्वारा जिला स्तरीय जूनियर /सीनियर बालक/बालिका वर्ग में हॉकी, एथलेटिक्स, जूड़ो, रस्साकशी, कबड्डी, फुटबॉल, बॉक्सिंग, हैंड बॉल, बैडमिंटन, नेट बॉल, कुश्ती, सॉफ्टबॉल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम गाजियाबाद में किया जाएगा, जिसमें जनपद के किसी भी स्कूल व स्टेडियम के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार का एंट्री शुल्क नहीं देना होगा एवं प्रतियोगिता में टीम के खिलाड़ियों की सूची एवं वास्तविकता के आधार पर खिलाड़ी अपने स्कूल के प्रधानाचार्य से अपना जन्मतिथि प्रमाण पत्र अथवा आधार कार्ड अवश्य साथ लाएं। क्रीड़ा अधिकारी पूनम बिश्नोई ने बताया कि आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में विजयी खिलाड़ियों को 26 अगस्त की शाम 4 बजे पुरस्कृत भी किया जाएगा एवं हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल आयोजन 29 अगस्त को प्रात: 8 बजे से महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम गाजियाबाद में कराया जाएगा, जिसके उपरांत प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करने वाली टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा। स्वर्गीय मेजर ध्यान चंद के जन्मदिवस के अवसर पर ही विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत को रजत पदक दिलाने वाली साक्षी चौधरी को भी सम्मानित किया जाएगा। आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में सम्मिलित टीमों को विभाग द्वारा कोई यात्रा भत्ता आदि देय नहीं होगा।