10 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर चिन्हित मामलों की सूची की गई जारी
गाजियाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दस मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण हो सके, इसके लिए प्रचारप्रसार किया जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए चिन्हित मामलों की सूची जारी की गई। लोक अदालत में न्यायालय स्तर पर आपराधिक शमनीय, एनआई एक्ट, बैंक वसूली, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, वैवाहिक विवाद, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, पानी का बिल, मध्यस्थता के मामले, सिविल मामले आदि का निस्तारण होगा। इसके अलावा एसडीएम स्तर, तहसीलदार न्यायालय स्तर, नायाब तहसीलदार, जिला प्रोबेशन अधिकारी, चाइल्ड लाइन, वन स्टॉप सेंटर, बाट तथा माप, नगर पंचायत, बैंक, बीएसएनएल, राशन कार्ड, नगर निगम से सबंधित वादों का निस्तारण किया जाएगा। प्राधिकरण सचिव ने सभी वादकारियों से अपील की है कि वह उपस्थित होकर वादों का अधिक से अधिक निस्तारण कराएं।