मनोरंजनलेटेस्टस्लाइडर

The Kapil Sharma Show: फैंस को और नहीं करना पड़ेगा इंतजार, इस डेट को ऑन एयर होने वाला है कपिल शर्मा शो

नई दिल्ली। टीवी के सबसे एंटरटेनिंग शो एक बार फिर से आपके सामने आने वाला है। फैंस काफी समय से इसके ऑन एयर होने के इंतजार में थे और अब एक ऐसा खबर आई है जिसके बाद लग रहा है कि फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। कपिल शर्मा शो के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। कपिल शर्मा का शो 21 अगस्त ऑन एयर किया जाएगा।

लेटेस्ट रिपोर्ट्स में ये जानकारी सामने आ गई हैं कि कपिल शर्मा एक बार फिर हंसाने आ रहा है। अब लगता है फैंस को और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पहले शो को लेकर खबर आई थी कि ये 25 जुलाई से शुरू होगा। हालांकि बाद में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि कपिल शर्मा ने अपनी फीस बढ़ा दी है जसके चलते शो डिले हो गया है। टेली चक्कर की रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा का शो 21 अगस्त ऑन एयर किया जाएगा। यानि रक्षाबंधन के त्योहार से एक दिन पहले शो का टेलीकास्ट शुरू हो जाएगा। अब कपिल के साथ टीम जल्द ही शो की शूटिंग के लिए जुड़ेगी।
इस साल की शुरुआत में कपिल शर्मा ने ब्रेक लेने का एलान किया था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि मुझे अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए अपनी पत्नी के साथ घर पर रहने की जरूरत है। बता दें, कॉमेडियन एक्टर और उनकी पत्नी गिन्नी ने इस साल की शुरुआत में एक बेबी बॉय त्रिशान को जन्म दिया था।

बता दें कि अर्चना पूरन सिंह शो छोड़ने की अफवाहों के बाद चर्चा में थीं। बाद में एक्ट्रेस ने इन सभी अफवाहों को बेबुनियाद बताते हुए कहा था कि मैं इसके आने वाले सीजन में शो का हिस्सा बनने जा रही हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button