उत्तर प्रदेशगाजियाबाद

जीजीआईसी विजयनगर में सैनिटरी पैड वेडिंग मशीन स्थापना कार्य का किया गया शुभारंभ

गाजियाबाद। जीजीआईसी विजयनगर में महिला सशक्तिकरण से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी की अध्यक्षता व संजीव शर्मा (विधायक शहर गाजियाबाद), यूनिसेड संस्था के अध्यक्ष अवनीश त्रिपाठी की उपस्थित में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जीजीआईसी की छात्राओं का विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण और बालिका कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से जब नारी शक्ति के सशक्तिकरण का आह्वान किया था, तभी से यह विषय राष्ट्रीय विकास के केंद्र में आ गया है। उनके इसी विचार को आत्मसात करते हुए और प्रधानमंत्री को अपना आदर्श मानते हुए, राज्यसभा सदस्य बनने के पश्चात में मेरे द्वारा उत्तर प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस प्रयास किए गए। इसी क्रम में, पहले ओएनजीसी के सहयोग से प्रदेश के दो जिले हापुड़ व मेरठ में 15,000 कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित कर कुपोषण के खिलाफ व्यापक कार्य किया गया।
अब इस प्रयास को एक नई दिशा देते हुए ईआईएल के सहयोग से उत्तर प्रदेश के चार जिलों-मेरठ में 55 मशीनें, गाजियाबाद में 7 मशीनें, कानपुर देहात में 6 मशीनें और उन्नाव में 7 मशीनें की स्थापना करते हुए शासकीय विद्यालयों में 75 सैनिटरी पैड वेडिंग मशीनों का स्थापना कार्य प्रारंभ किया गया है। इसके साथ ही, प्रत्येक मशीन के लिए 6 महीने के रिफिल पैड्स भी प्रदान किए जा रहे हैं। यह पहल न केवल किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने में सहायक होगी, बल्कि उनमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न करेगी। 6 माह के उपरांत इन मशीनों का नियमित रिफिल कार्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं के अंतर्गत सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से ईआईएल की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्रीमती वर्तिका शुक्ला (वर्चुअल माध्यम से), सीएसआर प्रमुख विवेक अवस्थी (वर्चुअल माध्यम से), अभिनव गोपाल मुख्य विकास अधिकारी, कार्यक्रम संयोजक अनमोल खन्ना, बीएसए ओपी यादव, एडीआईओएस, जीजीआईसी प्रधानाचार्या श्रीमती विभा चौहान सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button