मेरठ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपदों में जाकर रैलियां करने पर राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने उन्हें निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार केवल अपने प्रचार से अपनी पीठ थपथपा रही है जबकि प्रदेश की जनता डेंगू वायरल से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डेंगू वायरल से जनता की मौतों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है फिरोजाबाद आगरा में ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश इस महामारी की चपेट में आ चुका है। गूंगी बहरी सरकार ने अपने स्वास्थ्य विभाग की नाकामी से प्रदेश की जनता को कोरोना जैसी दूसरी डेंगू बुखार की महामारी में जलने को मजबूर कर दिया है।
राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक ने मीडिया को बयान जारी कर कहा कि डेंगू वायरल से हुई मौतों के बाद भी सरकार पूरी तरह से सोई हुई है तथा संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए कोई सार्थक प्रयास भी नहीं कर रही है।
बरसात के बाद जलजमाव के कारण डेंगू वायरल सहित जल जनित बीमारियां तेजी से पनपती हैं। उन संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन सरकार की तरफ से न तो लार्वा को नष्ट करने के लिए दवाइयों का छिड़काव भी समय से नहीं किया गया है और न ही लोगों की जांच की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने आम लोगों का जीवन खतरे में डाल दिया है। प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को ध्वस्त कर दिया है तथा झूठी वाहवाही लूटने में लगी है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के सभी अस्पतालों में लोगों की लाइनें लगी हुई हैं। जनता इलाज के लिए ठोकर खा रही है। न दवाई समय से मिल रही है और न बेड की व्यवस्था है, जांच की भी समुचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है। सरकार अपने प्रचार करने में मस्त हो रही है। जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाली सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है।