लेटेस्टशहरशिक्षा

साइकिल पाकर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 305 बेटियों के चेहरे खुशी से खिले

  • रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 ने बालिकाओं को बांटी 305 साइकिल
    गाजियाबाद।
    विजय नगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 ने बालिकाओं को निशुल्क साइकिल बांटी। शहर के अलग-अलग सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 305 बेटियों को साइकिल मिलते ही उनके चेहरे खुशी से खिल गए। साइकिल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गाजियाबाद सांसद व केंद्रीय मंत्री सांसद वीके सिंह पहुंचे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी व्यक्ति या संस्था अपने कार्यो से जानी जाती है। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली बेटियों को साइकिल बांटकर रोटरी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वैसे रोटरी क्लब देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी समाज हित में किए गए अपने कार्यो के लिए जाना जाता है। सांसद ने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 की तारीफ करते हुए कहा कि वैसे तो संस्था रोजाना अनगिनत कार्य समाज के हित में कर रही है। लेकिन बेटियों को साइकिल वितरित कर उन्हें स्कूल से जोड़ने का काम किया है। रोटरी का यह नेक कार्य सदैव स्मरणीय रहेगा। जिन बेटियों को साइकिल मिली है उनके साथ उनके परिजन भी काफी खुश है। घर से दूरी अधिक होने के कारण बेटियों को स्कूल तक पहुंचने में रोजाना काफी मुसीबत उठानी पड़ रही थी। अब साइकिल मिलने से सभी बालिकाओं की स्कूल तक पहुंच आसान हो जाएगी। इससे पर्यावरण में सुधार होगा और साइकिल चलाने से बालिकाएं स्वस्थ रहेंगी। घर से स्कूल तक पहुंचने में समय की बचत भी होगी। वहीं, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो अशोक अग्रवाल ने कहा कि साइकिल मिलने से बेटियों का भविष्य में संवरने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सोनीपत में एक गांव की 21 बेटियों को साइकिल देकर स्कूल की मुख्यधारा से जोड़ा गया। अन्य बेटियों को भी स्कूल से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बेटियों की मदद के लिए रोटरी के सभी क्लबों ने पूरा सहयोग किया तभी आज यह अभियान काफी सफल हुआ है। समारोह में एडीएम सिटी विनय कुमार, एसडीएम लोनी नितिन चक्रवर्ती, डीआईओएस प्रदीप कुमार द्विेवेदी ने भी रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्था ने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली बेटियों को स्कूल की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। इस मौके पर रोटरी के डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर जेके गौड़ ने कहा कि बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए योजना के तहत दिल्ली एनसीआर में नोएडा, हापुड़, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दनकौर, लोनी, मुरादनगर के साथ हरियाणा जिले में करीब 2175 बेटियों को चिन्हित किया गया है, उन्हें साइकिल बांटी जाएगी। योजना के तहत सोमवार को 305 बालिकाओं को साइकिल का वितरण कर दिया गया है। कार्यक्रम का संचालन सचिन वत्स व रवि बाली ने किया। कार्यक्रम में सरदार जोगिंदर सिंह, डिस्ट्रिक्ट रोटरी फाउंडेशन कमिटी चेयरमैन डा. धीरज भार्गव, शरत जैन, रोहित दुबे, प्रोजेक्ट कमेटी चेयर के अध्यक्ष संजय सिंघानिया, हीरो साइकिल लिमिटेड के जनरल मैनेजर मार्केटिंग, नारायण शशांक अग्रवाल, तृप्ति गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button