जिलाधिकारी ने किसान दिवस में सुनी किसानें की समस्याएं, समयबद्ध तरीके से निस्तारण के दिए निर्देश

गाजियाबाद। जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उप कृषि निदेशक राम जतन मिश्र द्वारा गत किसान दिवस की शिकायतों की अनुपालन आख्या का विस्तृत ब्योरा समस्त कृषकों के सम्मुख पढ़कर सुनाया गया, जिसमें गत किसान दिवस की कुछ शिकायतों के निस्तारण पर कृषकों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया। कुछ शिकायतों के सम्बंध में संबंधित जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने विभाग से संबंधित शिकायतों का निस्तारण शीघ्र अतिशीघ्र कर कृषक एवं उप कृषि निदेशक गाजियाबाद कार्यालय में आख्या उपलब्ध कराए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि किसान दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों का विवरण अंकित करने हेतु एक रजिस्ट्रर बनाया जाए। कृषि एवं सहयोगी विभाग के अधिकारी प्रत्येक किसान दिवस में आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे। किसान दिवस के प्रथम 30 मिनट में किन्हीं दो विभागों के द्वारा अपने विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी देंगे। आगामी किसान दिवस में सिंचाई एवं पशुपालन विभाग अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी देंगे। जनपदीय अधिकारी अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी देने हेतु पम्पलेट / लीफलेट आदि का वितरण किसान दिवस में करेंगे। अधिशासी अभियन्ता सिंचाई (नहर) आगामी किसान दिवस से पूर्व सम्बन्धित किसानों को सिंचाई हेतु रोस्टर उपलब्ध करायेंगे। खतौनी में अंश निर्धारण हेतु प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए समस्त तहसीलदार किसान दिवस में उपस्थित रहेंगे। अधिशासी अभियन्ता सिंचाई (नहर) गाजियाबाद से स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु निर्देश दिये गए कि किसान से सम्पर्क देरी से तथा आख्या देरी से उपलब्ध कराये जाने का कारण। अधिशासी अभियन्ता विद्युत मोदीनगर द्वारा अवगत कराया गया कि आज से विद्युत की आपूर्ति प्रात: 08:45 बजे से शाम 6:45 बजे तक निर्बाध गति से प्राप्त होगी।
अन्त में जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों/समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाये। इस अवसर पर अभिनव गोपाल, मुख्य विकास अधिकारी विकास कुमार, प्रभारी उप कृषि निदेशक/जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमित कुमार जिला कृषि अधिकारी के साथ-साथ समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं रामकुमार प्रदेश उपाध्यक्ष बीकेयू, चौधरी बिजेन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष बीकेयू, चौधरी सतेन्द्र तेवतिया,चौधरी गोपाल सिंह, चौधरी रविन्द्र सहित 80 कृषकों द्वारा प्रतिभाग करते हुए बैठक का समापन किया गया।