लेटेस्टशहर

शहर के विकास कार्यों को लगेंगे चार-चांद, सी एम ग्रीड में कई प्रमुख मार्गों का होगा सौंदर्यकरण

  • शहर के एक बड़े क्षेत्र का होगा अद्भुत सौन्दर्यकरण, सी एम ग्रीड में 349 करोड़ से होगा 6 प्रमुख मार्गों का सौंदर्यीकरण
    गाजियाबाद। सीएम ग्रीड के अंतर्गत गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर के 6 रास्तों का सौन्दर्यकरण किया जाना है। महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि डीपीआर तैयार कर सौन्दर्यीकरण हेतु प्लानिंग भी हो चुकी है, जिसमें बस अड्डे से मोहन नगर चौराहे होते हुए एयर फोर्स स्टेशन। एलिवेटेड रोड से हिंडन मेट्रो स्टेशन तक। राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से एलिवेटेड रोड तक, राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से मेरठ रोड तक, एयर फोर्स स्टेशन से शेष नाग द्वार तक। शेष नाग द्वार से एलिवेटेड रोड तक सौन्दर्यीकरण किया जाना है। उपरोक्त होने वाले कार्यो का महापौर सुनीता दयाल ने निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया जिसमें मुख्य अभियंता एनके चौधरी,अधिशासी अभियंता देश राज सिंह, सहायक अभियंता गणेश लाल, अवर अभियंता विनोद कुमार उपस्थित रहे। सीएम ग्रीन रोड के अंतर्गत उपरोक्त क्षेत्र में सड़कों का चौड़ीकरण, फुटपाथ, साइकिल ट्रैक,अंडरग्राउंड वायर एवं अन्य सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाना है। सड़क चौड़ीकरण के अंतर्गत सभी सड़कों को चौड़ा किया जाना है जिससे यातायात की सामस्य न हो सके और ट्रैफिक की आसानी से निकासी हो सके। सभी सड़कों पर फुटपाथ ऊंचे और कंक्रीट के बनाये जाएंगे साथ ही सुंदर फूलदार पौधे लगाए जाएंगे और सुंदर रंगाई पुताई पेंटिंग की जाएगी। साइकिल ट्रैक रोड के साथ साथ 6 इंच ऊंचा कर साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा जिसमें कलरफुल ट्रैक होगा जो दिखने में अति सुंदर लगेगा। अंडर ग्राउंड वायर सभी रोड के आसपास और ऊपर से जाने वाले लाईट के पोल व तार को हटाकर अंडर ग्राउंड किया जाएगा जिससे सुंदरता बढ़ेगी। सौन्दर्यीकरण में सभी रोड के आसपास ग्रीन एरिया बनाया जाएगा जिसमें हर 20 मीटर पर सुंदर चित्रकला की प्रस्तुति होगी, शिलापट की अद्भुत मूर्ति स्थापित की जाएगी, घास लगाई जाएगी, जगह जगह पेंटिंग्स की प्रदर्शनी भी होगी जिससे सौन्दर्यीकरण में चार चांद लगेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button