कंपनी बाग स्थित लाइब्रेरी को निगम ने बनाया हाईटेक

- नगर आयुक्त ने लिया जायजा, किताबों का रखरखाव होगा डिजिटल
- विद्यार्थियों को मिलेगी इंटरनेट की सुविधा

गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कंपनी बाग स्थित लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार कराया है। नगर आयुक्त द्वारा शुक्रवार को निरीक्षण किया गया। शीघ्र ही महापौर व नगर आयुक्त द्वारा उक्त लाइब्रेरी का उद्घाटन किया जाएगा। नई सोच के साथ नगर आयुक्त द्वारा जहां शहर के विकास कार्यों को रफ्तार दी जा रही है वहीं विद्यार्थियों के लिए भी नगर आयुक्त के निर्देशानुसार कंपनी बाग स्थित लाइब्रेरी को हाईटेक बनाया गया, कंपनी बाग स्थित लाइब्रेरी को हाईटेक बनाने में निगम के द्वारा कोई भी व्यय नहीं किया गया है। नगर आयुक्त की प्लानिंग के क्रम में सीएसआर एक्टिविटी के तहत लाइब्रेरी को आधुनिक रूप दिया गया है, निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश भी उपस्थित रहे। लाइब्रेरी में एक समय में 40 से 50 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से कमरा बनाया गया है। पूरी लाइब्रेरी को एयर कंडीशन बनाया गया है। दिव्यांगों, महिलाओं तथा पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए गए हैं, लाइब्रेरी को बारकोड से जोड़ा जायेगा, किताबों का रखरखाव डिजिटल होगा अलग से कंप्यूटर लेब भी बनाई गई है। लैब में 10 कंप्यूटर लगाए गए हैं। नगर आयुक्त ने बताया कि विद्यार्थियों को मेंबरशिप भी दी जाएगी तथा प्रतिदिन के हिसाब से भी विद्यार्थियों हेतु एंट्री व्यवस्था भी की गई है।