- 50 प्रतिशत बच्चों ने प्राप्त किए 75 प्रतिशत से अधिक अंक
- 82 प्रतिशत बच्चों ने फर्स्ट डिविजन से पास की परीक्षा
गाजियाबाद। सीबीएसई के 12वीं के परीक्षा परिणाम में सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के विद्यार्थियों ने बड़ी सफलता हासिल की है। 12वीं क्लास के 50 प्रतिशत छात्रों ने जहां 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं वहीं 82 प्रतिशत छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन से इस परीक्षा का पास किया है। सिल्वर लाइन स्कूल द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि छात्र असमी बश्क ने पीसीएम में 97%, दीपिका दलानिया ने कामर्स में 95.6%, शालू चौधरी ने पीसीबी में 95%, हर्ष शर्मा ने ह्यमेनेटीज में 94.2% सर्वाधिक अंक प्राप्त कर अपने-अपने विषयों में टाप किया है जबकि ओवरआॅल कामर्स में सिमरन कौर ने 94.8 प्रतिशत व वाणी सिंघल ने 93.8 प्रतिशत, ध्रुव यादव ने पीसीबी में 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। पीसीएम में राधिका सक्सेना ने 94 प्रतिशत, कृतिका गोयल ने 93.8 प्रतिशत, अनंत वशिष्ठ ने 93.6 प्रतिशत तथा पीसीबी में शार्वी सिंघल ने 93.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। विषयवार टाप करने वाले छात्रों में एकाउंटेसी में सात्विक त्यागी व कंप्यूटर साइंस में असमी बश्क ने सौ प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। अंग्रेजी व इकोनोमिक्स में सिमरन कौर ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इंटरप्रीन्योरशिप में दीपिका दलानिया ने भी 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। राजनीतिक विज्ञान में हर्ष शर्मा व फिजीकल एजुकेशन में गर्व शर्मा ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। गणित में असमी बश्क, पार्शिव कपूर ने 97 प्रतिशत, कैमेस्ट्री में शार्वी सिंघल व अर्चित खेमानी ने 97 प्रतिशत, बायलाजी में धु्रव यादव ने 97 प्रतिशत, पेंटिंग में याशिका अग्रवाल व रमयक जैन ने 97 प्रतिशत, इतिहास में कनव शर्मा ने 95 प्रतिशत, फिजिक्स में असमी बश्क, राधिका सक्सेना, अनंत वशिष्ठ, अर्चित खेमानी, पार्शिव कपूर, आयुष सिंघल, अमित चौधरी, दिव्यांशु कुमार, संध्या प्रताप सिंह ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। बिजनेस स्टडीज में किशा गर्ग ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल के चेयरमैन सुभाष जैन ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।