
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में सभापति, विधान परिषद कुँवर मानवेन्द्र सिंह, अध्यक्ष, विधानसभा सतीश महाना, मंत्रिमण्डल के अपने सहयोगियों तथा विधानमण्डल के सदस्यों के साथ भगवान श्री राम लला का दर्शन-पूजन किया। दर्शन-पूजन के पश्चात श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा सभी को रामनामी अंगवस्त्र एवं प्रसाद का वितरण किया गया।