मनोरंजनलेटेस्टस्लाइडर

दिलीप कुमार व सायरा बानो की सच्ची मोहब्बत को देखा था दर्शकों ने

  • ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार से 22 साल छोटी थीं सायरा बाना
  • मुगले आजम, कर्मा, जुगनू जैसी एक से बढ़कर सुपरहिट फिल्में दीं
  • दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाजा गया था
  • आज दिलीप कुमार का फेंस मना रहे हैं जन्मदिन
    नई दिल्ली।
    फिल्मी दुनिया बेतहाज बादशाह ट्रेजेडी किंग कहलाने वाले दिलीप कुमार का आज जन्मदिन है। अपने पांच दशक के फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं। दिलीप कुमार को 2015 में उन्हें पद्म विभूषण से नवाजा गया था। उन्हें 1994 में दादासाहेब फाल्के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। दिलीप कुमार साहब भले ही आज हम सबके बीच न हों लेकिन उनके द्वारा फिल्मी दुनिया को दिए योगदान को सदियों तक याद किया जाता रहेगा। उनकी अभिनीत फिल्मों ने पर्दे पर जबरदस्त धमाल मचाया था। मुगले आजम, कर्मा, क्रांति, मेला, दर्द, इज्जतदार आदि अनगिनत फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी। फिल्म जुगनू से अपनी सफलता का स्वाद चखने वाले दिलीप कुमार साहब ने हमेशा अपनी दमदार आवाज और स्टाइल के जादू से दर्शकों को सिनेमाहाल में बोर नहीं होने दिया। दिलीप कुमार उनका नाम बाद में रखा गया। फिल्मी दुनिया में आने से पहले उनका नाम यूसुफ खान था। उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। जिस दौरान देश आजाद हो रहा था तब उनकी पहली फिल्म 1947 में जुगनू पर्दे पर आई थी। फिल्मों में आने से पहले वह ब्रिटिश आर्मी कैंटिन में काम करते थे। फिल्म अभिनेत्री अपने से 22 साल छोटी सायरा बानो से उन्होंने 1966 में शादी की थी। हीर-रांझा, लैला मजनू की दास्तान सुनने वालों ने सायरा और दिलीप की सच्ची मोहब्बत अपनी आंखों से देखी है। दिलीप कुमार ने देवदास, मुगल-ए-आजम जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय को पेश किया है। वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म किला में वे नजर आए थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button