लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र से डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वेन की अध्यक्षता में आये प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। इस दौरान उत्तर प्रदेश में निवेश के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इनवेस्टर फ्रेंडली माहौल होने के कारण प्रदेश दुनियाभर के निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश में इच्छुक निवेशकों को सभी जरूरी सुविधाओं एवं प्रोत्साहन उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था का बेहतर माहौल है। ग्लोबल इनवेस्टर समिट की जानकारी देते हुये उन्होंने कहा कि यह डेनमार्क के उद्यमियों के लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है। इस अवसर पर डेनमार्क के राजदूत श्री फ्रेडी स्वेन ने डेयरी, ऊर्जा एवं विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की इच्छा व्यक्त की। इस मौके पर मुख्य सचिव ने डेनमार्क के राजदूत को ओडीओपी उत्पाद भेंट किया।