शिक्षा

निट्रा टैक्नीकल कैंपस में 4 दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार आगाज

The 4-day sports competition got off to a great start at NITRA Technical Campus

गाजियाबाद। निट्रा टैक्नीकल कैंपस में बुधवार से चार दिवसीय खेल महोत्सव का आगाज हो गया। खेल महोत्सव का उद्घाटन निट्रा के महानिदेशक डॉ. अरिंदम बासु ने किया और छात्र-छात्राओं को खेलों के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर निट्रा के निदेशक डॉ. एम एस परमार ने शिक्षा में खेल की आवश्यकता पर जोर दिया। निट्रा टैक्नीकल कैंपस के निदेशक डॉ. बी के शर्मा ने क्रिकेट के बैट से चौका लगाकर विधिवत खेल की शुरूआत की। खेल महोत्सव में 4 वर्षीय बी टेक और फर्स्ट ईयर डिप्लोमा पाठ्यक्रम के विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। विभिन्न प्रकार के खेलों की शुरूआत हुई जिनमें प्रमुख रूप से क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, खो-खो, शतरंज इत्यादि हैं। खेल समिति में डॉ. ए पी श्रीवास्तव, नितिन शर्मा, सौरभ जैन हैं। सभी फैकल्टी मेंबर्स ने सभी लीग मैचों के नियमों की जानकारी दी। सभी विद्यार्थियों को अनुशासन और संयम में खेलने की हिदायत दी। सभी बच्चे अपने-अपने लीग मैच पूरे दमखम से खेल रहे हैं ताकि सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बना सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button