थाना मसूरी पुलिस ने सिपाही की हत्या में वांछित 2 और अभियुक्तों को किया लंगड़ा

गाजियाबाद। थाना मसूरी पुलिस ने हत्या में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने बताया कि वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना मसूरी पुलिस द्वारा अभियुक्तों की तलाश में ग्राम नाहल से जंगलों की तरफ जाने वाले रास्ते पर अंडरपास के पास चेकिंग की जा रही थी तभी दूर से एक बाइक आती दिखाई दी। पुलिस पार्टी द्वारा बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार व्यक्तियों ने बाइक को नहीं रोका और पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए बाइक पीछे मोड़कर भागने लगे। इसी दौरान उनकी बाइक गिर गई। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी जिससे घायल अवस्था में उन्हें गिरफ्तार किया गया तथा उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। दोनों से नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम नन्हू व अब्दुल सलाम निवासी नाहल बताया। दोनों अभियुक्त मसूरी से हत्या मे वांछित चल रहे थे। पूछताछ का विवरण पकड़े गए दोनों अभियुक्तो ने बताया कि कल दिनांक 25 मई 2025 को रात्रि में नोएडा से दबिश हेतु आई पुलिस टीम पर फायर एवं पथराव की घटना की थी
