नई दिल्ली। पूरी दुनिया में ओमिक्रान ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। सबसे अधिक अमेरिका में असर देखने को मिल रहा है। अमेरिका में कोरोना की अब तक की सभी लहरों के मुकाबले इस लहर में एक दिन में तीन गुना ज्यादा मामले आ रहे हैं। बीते कल यानी सोमवार को ही अमेरिका में 10 लाख कोरोना केस सामने आए।
सोमवार शाम 7.30 बजे जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने डेटा जारी किया। इसके मुताबिक रविवार के मुकाबले सोमवार को 10.42 लाख ज्यादा केस रजिस्टर हुए। उस समय तक यह भी साफ नहीं था कि इस आंकड़े में सभी अमेरिकी राज्यों के केस शामिल हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस कोरोना वायरस रिस्पॉन्स टीम के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने सोमवार को फाइजर बायोएनटेक की कोरोना बूस्टर डोज को 12 से 15 साल के बच्चों को देने का ऐलान किया है।
उधर, फिजी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की कि देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है। फिजी के स्वास्थ्य सचिव जेम्स फॉन्ग ने कहा है कि पॉजिटिव सैंप्लस को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था, जहां पर इनमें ओमिक्रॉन और डेल्टा दोनों वैरिएंट होने की पुष्टि हुई है।