
- आईएमएस में एक दिवसीय फैकल्टी डेवलेपमेंट कार्यक्रम आयोजित
गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस कॉलेज में एक दिवसीय फैकल्टी डेवलेपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फैकल्टी डेवलेपमेंट कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के चेयरमैन नरेश अग्रवाल व मैनेजमेंट ट्रस्टी नितिन अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया गया। संस्था की निदेशिका डा. उर्वशी मक्कड़ ने उद्घाटन सम्बोधन में इस बात पर जोर दिया कि फैकल्टी का छात्रों के साथ सबसे सीधा और निरंतर संपर्क रहता है इसलिए व्यावसायिक विकास के माध्यम से अपने ज्ञान, कौशल, शैक्षणिक गुणवत्ता को उत्कृष्ष्ठ एवं नई-नई तकनीक का प्रयोग किये जाने हेतु छात्रों का बेहतर मार्गदर्शक बन सकते हैं। फैकल्टी डेवलेपमेंट कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. जीत. आर. शर्मा, प्रबंध निदेशक स्टेमवोगेल कंसल्टिंग प्रा. लि. एवं आईएमएस गाजियाबाद के एकेडमिक एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य ने अपने सम्बोधन में इस बात पर बल दिया कि निर्देशात्मक रणनीतियां, कक्षा प्रबंधन की रणनीति और छात्रों से जुड़ाव अत्यन्त आवश्यक है। संस्थान द्वारा आने वाले सत्र में भी शैक्षणिक गुणवत्ता के विकास कि लिए समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।