- विजयनगर सेक्टर-9 के रामलीला मैदान में वÞृहद संगोष्ठी का आयोजन
गाजियाबाद। हिन्ट रेडियो द्वारा टीबी मुक्त अभियान के तहत चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के तहत शनिवार को गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के साथ मिलकर विजयनगर सेक्टर-9 स्थित रामलीला मैदान में जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में बड़ी संख्या में क्षेत्र के न केवल अभिभावकों ने भाग लिया बल्कि उनके बच्चे भी मौजूद रहे। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने हिन्ट रेडियो की टीम का स्वागत किया और टीबी जागरुकता अभियान के तहत लोगों को जागरुक करने को लेकर किए जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की। हिन्ट रेडियो के निदेशक सामंत सेखरी, आरजे राघव कौशिक, करिश्मा गौड़, महमूद अली ने लोगों को टीबी के लक्षण, उससे बचाव, इलाज और टीबी रोगियों से आत्मीयता बढ़ाकर टीबी से जंग जीतने में कैसे मदद की जा सकती है इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ लोगों को बताया कि टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है बल्कि इसको जड़ से खत्म किया जा सकता है, जरूरत है तो बस रोगी को समय से उपचार कराने की। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्थापित सरकारी अस्पतालों में टीबी का इलाज मुफ्त होता है, जांच भी सभी निशुल्क की जाती है, इसलिए टीबी रोग को छुपाए नहीं बल्कि समय से जांच कराकर उसका उपचार कराएं। हिन्ट रेडियो के निदेशक सामंत सेखरी ने कहा कि टीबी रोग को लेकर बहुत से लोगों में भ्रांतियां रहती हैं, भ्रांतियों के कारण लोग इलाज नहीं करा पाते हैं, यह गलत है। भ्रांतियों को दूर कर रोगी को समुचित इलाज मिले तो वह पूरी तरह ठीक हो सकता है। संक्रमण से बचाव जरूरी है, लेकिन इसका कतई मतलब नहीं होना चाहिए कि हम मरीज के पास जाएं भी नहीं। जब हम डाक्टर के पास जाते हैं तो डाक्टर भी तो हमसे बात करते हैं, हमारी बीमारी पूछते हैं और दवाई देते हैं, ठीक यह बात टीबी के मरीजों पर भी लागू होती है कि वे लक्षण दिखते ही डाक्टर के पास जाएं और अपना इलाज कराएं। गाजियाबाद में हिन्ट रेडियो की यह मुहिम काफी समय से चल रही है और लोगों को टीबी रोग के प्रति जागरुक किया जा रहा है। अंत में सभी ने टीबी हारेगा-देश जीतेगा की शपथ ली।