वेव सिटी के किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए जीडीए और बिल्डर्स के साथ की जायेगी वार्ता
Talks will be held with GDA and builders to resolve the problems of Wave City farmers

गाजियाबाद। जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय, कलेक्ट्रेट में वेबसिटी के किसानों की समस्या के सम्बंध में बैठक हुई। बैठक के दौरान किसानों ने बताया कि वेव सिटी बनाने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की मध्यस्था में किसानों ने अपनी जमीन बिल्डरों को विक्रय की। इस दौरान जीडीए की मध्यस्तथा में किसानों और बिल्डरों के बीच एक करार हुआ जिसके सम्बंध में बिल्डर द्वारा प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है। किसानों की समस्या सुनने के उपरान्त जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि इस समस्या के सम्बंध में शीघ्र ही जीडीए और बिल्डर्स के साथ वार्ता कर इसका हल निकालने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। बैठक में जीडीए सचिव राजेश सिंह, तहसीलदार जीडीए सहित राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश सचिव रणवीर दैय्या, जिलाध्यक्ष रामपाल चौधरी, अमरजीत सिंह, क्षेत्रीय महासचिव अरूण चौधरी भुल्लन, क्षेत्रीय सचिव बिट्टू खंजर व पार्षद सुभाष चौधरी सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।