- डीएम ने बुजुर्गों से किया संवाद स्थापित
- शासन की सभी योजनाओं से किया जाएगा लाभान्वित
गाजियाबाद। शासन के निर्देशानुसार आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा के ऐताहासिक घटना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चौरी-चौरा शताब्दी समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में दुहाई स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गो की बात देश के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में युवाओं एवं बच्चों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों से संवाद स्थापित करते हए बुजुर्गों के अनुभवों एवं विचारों को सुना गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा बुजुर्गों को शाल भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को यह आश्वस्त किया गया कि उन्हें शासन-प्रशासन द्वारा देय सुविधायें मुहैया करायी जायेंगी एवं उनकी समस्याओं का त्वरित गति से समाधान कराया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा युवाओं व बच्चों को बुजुर्गों के अनुभव एवं विचारों से शिक्षा प्राप्त करते हए उसे आत्मसात किए जाने की अपेक्षा की गयी। कार्यक्रम में वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, एसडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी भाल चन्द त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी नदीम सिद्दीकी, नूतन सोनकर व अन्य क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों सहित समाज कल्याण विभाग, युवक-महिला मंगल दल तथा वृद्धाश्रम के सचिव व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा द्वारा किया गया।