- सतर्कता के अभाव में संक्रमण का शिकार होती हैं महिलाएं
- रेडक्रॉस ने छात्राओं को सेनेटरी पेड और मॉस्क वितरित किए
गाजियाबाद। रेडक्रॉस की ओर से पर्सनल हाइजीन को लेकर कंपोजिट विद्यालय गांधी नगर और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेडक्रॉस की सचिव डा. किरण गर्ग ने छात्राओं को स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा पीरियड के दौरान कोई गंदा कपड़ा इस्तेमाल करने से बचें। गंदा कपड़ा इस्तेमाल करने से संक्रमण हो सकता है। उन्होंने कहा माहवारी के दौरान सेनेटरी पेड का इस्तेमाल करें। इस क्षेत्र में तमाम संस्थाओं के अलावा रेडक्रॉस भी काम करती है और समाज व बालिकाओं के उत्थान, स्वच्छता एवं संसाधनविहीनों के लिए सहायता प्रदान करती है। उन्होंने कहा माहवारी के दौरान स्वच्छता पर जागरूकता की आवश्यकता है।
इस मौके पर रेडक्रॉस की ओर से सेनेटरी पेड, मॉस्क और साबुन का वितरण किया। डा. किरण गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड की तीसरी लहर की आशंका अभी भी बनी हुई है। इसे केवल मॉस्क और साबुन के प्रयोग से ही काबू किया जा सकता है। बार-बार साबुन-पानी से हाथ धोते रहें और घर से बाहर मास्क लगाकर ही निकलें। मास्क के इस्तेमाल से कोविड ही नहीं, दूसरे तमाम संक्रमणों और प्रदूषण से भी बचाव होता है। डा. गर्ग ने बताया जिला स्तर पर रेडक्रॉस संस्था के प्रमुख जिलाधिकारी होते हैं, और उनके निर्देशन में ही संस्था कार्य करती है।
जागरूकता कार्यक्रम का संयोजन बेसिक शिक्षा विभाग की एसआरजी पूनम शर्मा ने किया। इस मौके पर बालिकाओं को माहवारी के समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई और वह कैसे स्वयं को माहवारी से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से बचा सकतीं हैं इसके बारे में भी उन्हें विस्तार से समझाया गया। कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय गांधीनगर से प्रधान अध्यापिका सुरेश कुमारी, कस्तूरबा बालिका विद्यालय से वार्डन सविता व समस्त अध्यापक उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिक्षा विभाग की ओर से एसआरजी विनीता त्यागी, एआरपी रेनू चौहान व रश्मि दुबे भी उपस्थित रहीं।