राज्य

उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू यानी इनफ्लूएंजा एन1एच1 वायरल के संक्रमण की दस्तक ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। वायरल संक्रमण के सीजन में स्वाइन फ्लू के दो मामले आने से मरीज डरे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है।
कानपुर के उर्सला, कांशीराम और एलएलआर अस्पताल में संदिग्ध मरीजों की जांच और उनको आइसोलेट करने के लिए वार्ड सुरक्षित कर लिए गए हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक खांसी, बुखार, जुकाम वायरल से ग्रसित मरीज सांस का तेज चलना, सांस फूलना और बुखार को कतई अनदेखा न करें और विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। सीएमओ डा. आलोक रंजन ने बताया कि एलएलआर अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग की मौत स्वाइन फ्लू से हुई, इसकी पुष्टि रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। मृतक बुजुर्ग के स्वजन की जांच स्वास्थ्य विभाग की ओर से कराई जा रही है। टीम को उनके घर भेजा गया है।
अगर किसी में इस प्रकार के लक्षण मिलेंगे तो उनको आइसोलेट कर इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के सभी अस्पतालों में लक्षणयुक्त मरीज के लिए डाक्टरों की टीम और आइसोलेशन वार्ड की तैयारी के लिए निर्देशित कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button