लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में भव्य एवं नव्य मन्दिर में भगवान श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व पूरे प्रदेश को साफ-सुथरा और सुन्दर बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक महत्वपूर्ण अभियान है। स्वच्छ भारत मिशन का लाभ पूरे देश के साथ-साथ गोरखपुर में भी देखने को मिला है। प्रतिवर्ष जेई/एईएस से होने वाली हजारों बच्चों की मृत्यु को स्वच्छता के माध्यम से रोकने मे मदद मिली। आज जेई/एईएस का लगभग समूल नाश कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री गोरखपुर में प्रदेश के ग्राम प्रधानों और पंचायत प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी, 2024 राष्ट्रीय उत्सव की तिथि है। 500 वर्षों के इंतजार के बाद प्रभु श्रीराम के नव्य, भव्य और दिव्य मन्दिर में विराजमान होने का उत्सव सिर्फ अयोध्या का नहीं, बल्कि हर गांव, हर घर और हर जन का उत्सव है। यह एक अभूतपूर्व उत्सव है, इसलिए हर गांव और हर घर की तैयारियां भी उसी अनुरूप होनी चाहिए। यह प्रयास होना चाहिए कि श्रीरामोत्सव पर हर घर, देव मन्दिर पर दीपोत्सव मनाया जाए। घरों, मन्दिरों और सार्वजनिक/सामुदायिक स्थानों पर रामनाम संकीर्तन हो। गांवों के अमृत सरोवरों पर भी दीपोत्सव मनाया जाए। ग्राम प्रधान और सभी ग्रामीण जनप्रतिनिधि इसमें बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने पंचायती राज विभाग के कार्यों के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।