नई दिल्ली। लंबे अर्से से उत्तर प्रदेश की जेल में बंद सपा के कद्दावर नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से गुरुवार को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट आजम खान को अंतरिम जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने रामपुर कोतवाली में दर्ज एक मुकदमे में अंतरिम जमानत दी है। आजम खान को इस मामले के अलावा दर्ज अन्य सभी मामलों में पहले ही कोर्ट से जमानत मिल चुकी थी। आजम खान की अब जेल से रिहाई जल्द हो जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को दो सप्ताह की अवधि के भीतर संबंधित अदालत के समक्ष नियमित जमानत के लिए आवेदन करने की छूट दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सक्षम अदालत द्वारा नियमित जमानत का फैसला होने तक अंतरिम जमानत जारी रहेगी।
बता दें कि आजम खान के खिलाफ 80 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। अलग-अलग मामलों को लेकर वह पिछले कई महीनों से सीतापुर जेल में बंद हैं। आजम खान की अंतरिम जमानत को लेकर मंगलवार को भी अदालत में सुनवाई हुई थी। अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
सुप्रीमकोर्ट ने अनुच्छेद 142 में प्राप्त विशेष शक्तियों का इस्तेमाल कर आजम खान को अंतरिम जमानत दी। आजम खां ने सीतापुर जेल में रहते हुए ही उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में रामपुर शहर सीट से सपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था। विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद आजम ने लोकसभा के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया था। यूपी विधानसभा चुनाव के बाद से आजम खान को लेकर राजनीति तेज हो रही थी। आजम खान से जेल में मिलने शिवपाल यादव, प्रमोद कृष्ण्म समेत कई नेता गए थे। आजम खान पर हुए जुल्म की कहानी उन्होंने बयां की थी। उधर, अखिलेश यादव एवं बसपा प्रमुख मायावती ने भी हाल ही में आजम खान के जेल में बंद होने के मामले में टवीट किया था।