कंपोजिट विद्यालय सीकरी कला में किया गया समर कैंप का आयोजन

गाजियाबाद। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव तथा खंड शिक्षा अधिकारी कविता चौहान के स्वागत उपरांत गीतांजलि सक्सेना द्वारा बच्चों को योगाभ्यास कराया गया। महानिदेशक स्कूली शिक्षा के आदेशों के क्रम में दिनांक 21.5.25 से 10.6.25 तक प्रत्येक कंपोजिट और उच्च प्राथमिक विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है। मॉडल समर कैंप हेतु चयनित कंपोजिट विद्यालय सीकरी कलां में मीना कुमारी, शर्मिष्ठा शर्मा , पूनम वशिष्ठ , गीतांजली सक्सेना, शैलजा राजन ने मिलकर बच्चों को बहुत सारी गतिविधियां कराईं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव तथा खंड शिक्षा अधिकारी कविता चौहान के स्वागत उपरांत गीतांजलि सक्सेना द्वारा बच्चों को योगाभ्यास कराया गया इसके उपरांत मीना कुमारी द्वारा बच्चों को जुंबा गतिविधि कराई गई। सभी ने मिलकर बच्चों को म्यूजिकल चेयर, बैलून रेस, ढोलक के साथ लोकगीत व नृत्य, कुकिंग विदाउट फायर में भेलपुरी बनाना सिखाया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव तथा खंड शिक्षा अधिकारी कविता चौहान ने बच्चों के साथ मिलकर पौधा रोपण किया तथा पेड़ों से मिलने वाले फायदों के बारे में चर्चा की । अंत में गतिविधि में आए बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए।