गाजियाबाद। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के 21 खिलाड़ियों का चयन 25 जुलाई को होने वाली सुकाई नेशनल ई-काता कराटे चैंपियनशिप के लिए किया गया। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच पुष्पेंद्र सिंह रावत ने बताया कि यह प्रतियोगिता आॅनलाइन होगी और इसमें सब जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर आयु और भार वर्ग से इंदिरापुरम कराटे स्कूल के 21 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चयनित खिलाड़ियों में अग्रिम अरोड़ा, देविक गोयल, आइशिका पाठक, वीर पाठक, आध्या भंडारी, शौर्य भटनागर, ईशिका, संपूर्णा दास, शसारिका श्रीवास्तव, मानव गुप्ता, ज्ञानवी त्यागी, सूर्या वर्मा, दिपांशी वर्मा, आकाश गोयल, रिया सिंह, प्रिंस कलिंगा पात्रा, यस मेहता, सोहम, प्रत्यूष चौधरी, अभिनव सिंह और पूरण सिंह हैं। प्रतियोगिता में रेफरी कमीशन में बृजेश भाऊ, जीवन गौड़, राहुल त्रिपाठी, दिनेश सिंह, पवन सिरोही, नरेंद्र चौहान और नैना रावत होंगे। इसके अलावा इंदिरापुरम कराटे स्कूल के 6 खिलाड़ियों का बेल्ट एग्जाम भी हुआ जिसमें शसारिका श्रीवास्तव को येलो बेल्ट, आकाश गोयल को आॅरेंज बेल्ट, ज्ञानवी त्यागी को ग्रीन-1 बेल्ट, अग्रिम अरोड़ा को ग्रीन-2 बेल्ट, यश मेहता को ब्लू-1 बेल्ट, पूरण सिंह को ब्राउन-2 बेल्ट प्रदान की गई।