गाजियाबाद। गुरुकुल द स्कूल की छात्रा सुहानी वत्स का चयन रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3012 की जिला इंटरैक्ट प्रतिनिधि के रूप में हुआ है। सुहानी वत्स को यह सम्मान व जिम्मेदारी नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में दिशा द पाथ टू सक्सेस कार्यक्रम के तहत हुई डिस्ट्रिक्ट इंटरेक्ट लीडरशिप असेंबली में दिया गया। उन्हें यह सम्मान मुख्य अतिथि पूर्व आईपीएस व पुंडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरन बेदी तथा विशिष्ट यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. अतुल चौहान, रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर अशोक अग्रवाल, मुकेश गुप्ता तथा डॉ अजय चौहान ने दिया। अब सुहानी वत्स रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3012 की जिला इंटरैक्ट प्रतिनिधि के रूप में दिल्ली.एनसीआर के 75 से अधिक स्कूलों के हजारों छात्र-छात्राओं का नेतृत्व करेंगी। इंटरैक्ट क्लब 12 से 18 वर्ष तक युवाओं के लिए है। दुनिया में 15000 इंटरैक्ट क्लब हैं, जिनमें 145 देशों के 3ण्5 लाख से अधिक युवा सदस्यता प्राप्त कर चुके हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने सुहानी वत्स की उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि सुहानी ने स्कूल ही नहीं पूरे शहर का नाम रोशन किया है।