लेटेस्टशहरशिक्षा

उत्साहित एवं समर्पित होकर अध्ययन करें छात्र

  • आईटीएस में नव प्रवेशी एमबीए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘आरम्भ -2021’ का दूसरा दिन
    गाजियाबाद।
    मोहननगर स्थित आईटीएस में एमबीए (2021 -23 ) प्रतिभागियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। ओरिएंटेशन प्रोग्राम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि मोहन शुक्ला, कॉरपोरेट एडवाइजर- गवर्नमेंट एंड रेगुलेटरी अफेयर्स, मैनेजिंग डायरेक्टर, ह्वाइट डॉलफिन मीडिया, गेस्ट आॅफ आॅनर सुदीप सरकार, सीईओ, इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लि. , आई टी एस- द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, प्रो. (डॉ.) डी के अग्रवाल एवं एमबीए चेयरपर्सन डॉ. सुरेंद्र तिवारी द्वारा परंपरागत दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारम्भ किया गया।
    इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) डीके अग्रवाल ने सभी अतिथियों तथा प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने सभी नव प्रवेशी प्रतिभागियों को उत्साहित एवं समर्पित होकर अध्ययन करने की प्रेरणा दी, साथ ही हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ. सुरेंद्र तिवारी ने समस्त कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढ़ा ने अपने सम्बोधन में प्रतिभागियों से बिजनेस जगत के अपार सम्भावनाओं से अवगत कराया और इन सम्भावनाओं का भरपूर फायदा उठाने हेतु प्रोत्साहित किया तथा एक सफल और सृजनशील नागरिक बनने का आह्वान किया, साथ ही अपने माता -पिता और ईश्वर के प्रति सम्मान और श्रद्धा अर्पित करने की प्रेरणा दी। आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर पी चड्ढा ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की और सभी नव प्रवेशी छात्रों का मनोबल बढ़ाया। गेस्ट आॅफ आॅनर सुदीप सरकार ने सफल और प्रभावी टीम लीडर बनने हेतु शुरूआत से ही अच्छी बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल, नेटवर्किंग एवं ग्रुप वर्क कौशल विकसित करने का सुझाव दिया। मुख्य अतिथि मोहन शुक्ला ने व्यापर और उद्यमिता से सम्बंधित आवश्यक स्किल सेट्स एंड कम्पीटेंसी डेवलपमेंट पर प्रतिभागियों का ध्यान आकर्षित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button