लेटेस्टशहरशिक्षा

लक्ष्य निर्धारित कर अपने सपनों को पूरा करें स्टूडेंट: अर्पित चड्ढा

  • आईटीएस मोहननगर में बीबीए व बीसीए के छात्रों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
    गाजियाबाद।
    मोहननगर स्थित आईटीएस में बीबीए पाठ्यक्रम के 26वें बैच व बीसीए पाठ्यक्रम के 25वें बैच के सत्र 2021-24 के नवप्रवेशी छात्रों के लिए भव्य समारोह के साथ नव सत्र का शुभारम्भ हुआ। इस तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम प्रारम्भ-2021 का औपचारिक रूप से उद्घाटन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, डॉ. राजेश मोहन राय (को-फाउंडर लर्निंग इक्वेशन, एलएलपी एंड एक्स लीड रिक्रूटमेंट एंड एचआर माइक्रो सॉफ्ट), लेफ्टिनेंट जनरल केजे सिंह (पूर्व कमांडर इन चीफ- इंडियन आर्मी, वेस्टर्न कमांड एवं एडवाइजर गवर्नमेंट आॅफ हरियाणा एंड स्टेट इनफार्मेशन कमिश्नर), निधि कपूर (कोफाउंडर डायरेक्टर- विहारिन डॉट कॉम), स्नातक परिसर एवं आईटी के निदेशक प्रो. सुनील कुमार पांडेय, उपप्रधानाचार्य प्रो. नैन्सी शर्मा ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्जवलित कर किया।
    इस अवसर पर अर्पित चड्ढा ने नवप्रवेशी छात्र- छात्राओं से उनके भविष्य के सपनों के बारे में पूछा और सपनों को पूरा करने हेतु लक्ष्य निर्धारित करने और उसे निरंतर प्रयास से प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए स्वयं पर विश्वास के साथ केंद्रित प्रयास पर बल देते हुए कहा कि हमें अन्य अनावश्यक बातों से दिग्भ्रमित हुए बिना सतत आगे बढ़ने की आवश्यकता है जिससे सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य प्राप्ति में सफल हो सकें।
    स्नातक परिसर के निदेशक प्रो. सुनील कुमार पांडेय ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए नवप्रवेशी छात्र- छात्राओं को अपने आप पर भरोसा रख कर वर्तमान में बदलते परिवेश और उससे उभरी चुनौतियों का सामना करते हुए भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
    डॉ. राजेश मोहन राय (को-फाउंडर लर्निंग इक्वेशन, एलएलपी एंड एक्स लीड रिक्रूटमेंट एंड एचआर माइक्रोसॉफ्ट) ने छात्रों से अपने अनुभव साझा किये और नेल्सन मंडेला, विराट कोहली इत्यादि के उदाहरण देते हुए कहा कि आत्मविश्वास, निरंतर प्रयास, स्वअभिप्रेरण, भाषा शैली, अभिव्यक्ति एवं भावनाओं पर नियंत्रण से जीवन में सफलता प्राप्त करें।
    लेफ्टिनेंट जनरल केजे सिंह ने छात्रों से कहा कि वो अपने आप को पहचाने और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ें। निधि कपूर ने आईटीएस में बिताये अपने कुछ पलों को साझा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button