- राइज इन उत्तर प्रदेश -2021 के दूसरे दिन उमड़ी जबरदस्त भीड़
गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी कैंपस में आयोजित राइज इन उत्तर प्रदेश 2021 के दूसरे दिन जबरदस्त भीड़ उमड़ी। राइज इन उत्तर प्रदेश का उद्देश्य जनजागरूकता के लिए एक महान मंच प्रदान करना है। कौशल विकास और शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, संचार, कृषि, जैव प्रौद्योगिकी, औद्योगिक विकास, नवाचार, शिल्प, संस्कृति और सरकार के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गयी। राइज इन उत्तर प्रदेश 2021 विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रेमियों, किसानों, व्यापारियों, उद्योगपतियों और छात्रों के लिए नीति निर्मार्ताओं, वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के साथ बातचीत करने का एक मंच हैऔर विभिन्न क्षेत्रों में प्रयोगों और शोधों की एक झलक देगा।
दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारम्भ पुरुषोत्तम रुपाला केंद्रीय मंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेरी भारत सरकार, भगवंत खुबा केंद्रीय राज्यमंत्री, मिनिस्ट्रीआफ केमिकल एंड फर्टिलाइर व मिनिस्ट्री आफ न्यू एंड रेनू अबल एनर्जी, डॉ. अनिलअग्रवाल, सांसद राज्यसभा, अंजुल अग्रवाल वाईस चेयरमैन एचआरआईटीग्रुप, वैशाली गोयल मैनेजिंग डायरेक्टर डीपीएसएचआरआईटी कैंपस, दीपांजलि अग्रवाल चेयरपर्सन एचआर इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एंड टैक्नोलॉजी, महक जैन व तरुण जैन तरमेह इवेंट्स द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया गया। मीडिया के साथ बातचीत करते हुए पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा कि छात्रों को स्किल डवलपमेन्ट पर ध्यान देना चाहिए तथा अपने ऊपर आत्मनिर्भर रहना चाहिए। भगवंत खुबा ने कहा कि मै ंप्रदर्शनी देखने के लिए एकत्रित भीड़ से वास्तव में प्रभावित हूं और मुझे खुशी है कि इसरो, डीआरडीओ, डीएसटी, एनएफडीबी, एनाडीसीकृभको, एनआरडीसी, सीएसआईआर, आईओसीएल, गेल, एचपीसीएल और बीपीसीएल, सीपीसीबी, नेफेड, नमामिगंगे, कॉयरबोर्ड, केवीआईसी, एनएफडीबी, एसटीपीआई ने आम जनता की बेहतरी के लिए सभी सूचनाओं को प्रदर्शित किया। नवीनतम विचारों और तकनीकों को प्रस्तुत करन ेवाले सभी मॉडलों के साथ स्टॉल अत्यधिक जानकार और प्रस्तुत करने योग्य थे। छात्रों ने ेप्रश्नोत्तरी सत्रों में गहरी रुचि दिखाई और आयोजन टीम द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। तरमेह इवेंट्स से महक जैन, तरुण जैन एवं उनकी टीम तथा डॉ. एनके शर्मा ग्रुप डायरेक्टर, डॉ.एमके जैन, डॉ. अनिल त्यागी, डॉ. वरुण त्यागी, डॉ. सीएन सिन्हा एवं उनकी टीम गुरविंद कंसल, रंजना शर्मा, शबनम जैदी, डॉ.निर्दोष अग्रवाल, गौरव शर्मा एवं उनकी टीम विनोद यादव, संदीप यादव, श्रद्धा सूद, अजय गांगले, पंकज किशोर, नंदनी शेखर एवं उनकी टीम तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण का विशेष सहयोग रहा।