गाजियाबाद।शुक्रवार को सीबीएसई का बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। नेहरु वर्ल्ड स्कूल का परिणाम बेहद सुखद व शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। कला वर्ग में दुर्वा अरोरा ने सर्वाधिक 99.4 प्रतिषत अंक प्राप्त किए। विज्ञान वर्ग में वैभव अग्रवाल ने सर्वाधिक 99.4 प्रतिषत अंक प्राप्त किए। वाणिज्य वर्ग में भावना चौरसिया व अमनदीप सिंह त्रेहन ने 98 प्रतिषत अंक प्राप्त किए। कुल 131 विद्यार्थियों में से कुल 93 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत, 127 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल को सम्मानित किया। स्कूल का औसत परीक्षाफल 95.4 प्रतिशत रहा,जो पिछले वर्ष की तुलना में 4.33 प्रतिशत अधिक रहा।
परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत
कला वर्ग दुर्वा अरोरा 99.4 प्रतिशत
विज्ञान वर्ग वैभव अग्रवाल 99.4 प्रतिशत
वाणिज्य वर्ग भावना चैरसिया, अमनदीप सिंह त्रेहन 98 प्रतिशत
स्कूल कुल औसत (श्रेष्ठ 5 विषय) 95.4 प्रतिशत
स्कूल कुल औसत (मुख्य 5 विषय) 94.14 प्रतिशत
95 व उससे अधिक 93/131, 70.99 प्रतिशत
90 व उससे अधिक 127/131, 96.94 प्रतिशत