गाजियाबाद। केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय एवं विभागों द्वारा प्रस्तुत की गयी समस्याओं के डिजिटल समाधान हेतु Smart India Hackathon 2023 Software Edition, Grand Finale देशभर के विभिन्न केन्द्रों पर एक साथ 19 एवं 20 दिसम्बर को आयोजित हुआ। इसमें देश भर के विभिन्न IIT, NIT एवं अन्य संस्थानों के लगभग 52 हजार प्रस्ताव प्रस्तुत किये। जिनका 48 सेंटराें पर Evaluation किया गया। एबीईएसआईटी संस्थान के 6 प्रस्तावों का ग्रैंड फिनाले के साॅफ्टवेयर एडिशन में चयन हुआ। इन 6 टीमों का केन्द्र तेलंगाना, हैदराबाद, महाराष्ट्र-मुंबई, राजस्थान, जयपुर, महौली, पंजाब रहा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी प्रतिभागियों को विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2023 के अन्तिम परिणाम में एबीईएसआईटी संस्थान की तीन टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्थान के SPOC 2023 डॉक्टर कौशल किशोर के अनुसार, Team SKYNET SENTINELS, को राजस्थान, जयपुर केन्द्र पर, AI Assisted Tele-medicine, KIOSK For Rural India, प्रॉब्लम स्टेटमेंट, को सॉल्व किया।
गवर्नमेंट आफ केरेला ने प्रथम स्थान के साथ ही पुरस्कार के तौर पर 1 लाख रुपए से पुरस्कृत किया गया। इस टीम में, मेंटर कौशल किशोर, कुमार सत्यार्थ, टीम लीडर रतन दीप सिंह, टीम मेंबर रूपम त्यागी, शिवम राजपूत, तनु सोनी, वंशिका अग्रवाल, शुभम गुप्ता शामिल थे।Team DIGITAL_DRUIDS को तेलंगाना, हैदराबाद केन्द्र परUse Of Digital Technology In Addressing Non Revenue Water (NRW) प्रॉब्लम स्टेटमेंट, को सॉल्व किया। Ministry Of Jal Shakti ने प्रथम स्थान के साथ ही पुरस्कार के तौर पर 1 लाख रुपए से पुरस्कृत किया गया। इस टीम के मेंटर तरुण अग्रवाल एवं अवधेश कुमार तिवारी, टीम लीडर निकिता कुमारी, टीम मेंबर विधि रावत, विशाल सिंह, उत्कर्ष अग्रवाल, प्रिंस शर्मा, निखिल सिंह शामिल थे। Team ARES महाराष्ट्र, मुंबई केन्द्र पर Development Of Virtual Reality (VR Technologies For Dhatu Poshana Nyaya) प्रॉब्लम स्टेटमेंट, को सॉल्व किया। Ministry Of Ayush ने प्रथम स्थान के साथ ही पुरस्कार के तौर पर 1 लाख रुपए से पुरस्कृत किया गया। इस टीम के मेंटर संदीप चौधरी, सिद्धार्थ सत्यावर्थी, टीम लीडर वंशिका अग्रवाल, टीम मेंबर, विलसन डेनिअल, आलोक कुशवाहा, हर्ष पाल, अनामता रहमान और उपदेश प्रताप सिंह शामिल थे। इस सफलता पर संस्थान के चेयरमैन आशु गोयल एवं निदेशक डॉ, प्रो, एम के झा ने विजयी टीमों एवं शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।