मनोरंजनलेटेस्टशहरस्लाइडर

एचआरआईटी यूनिवर्सिटी की छात्राओं व शिक्षिकाओं ने लिया तीज क्वीन प्रतियोगिता में भाग

गाजियाबाद। शहर के लायंस क्लब हॉल में धूमधाम से तीज उत्सव और तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन एंकर रेशू त्यागी ने एचआरआईटी यूनिवर्सिटी से प्रो. रंजना शर्मा के समर्थन से किया। इस आयोजन में शहर की अनेक महिला हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
उत्सव में बहनों ने झूले का आनंद लेते हुए तीज के पारंपरिक रंगों को जीवंत किया। चार अलग-अलग आयु वर्गों में तीज क्वीन के रूप में मानवी, आद्रिका, वैशाली और संगीता को चुना गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कल्पना सक्सेना, पूर्व विधायक हेमलता चौधरी, ऊढर ऌफकळ की प्रबंध निदेशक डॉ. वैशाली अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन त्यागी, आई.पी.ई.एम. की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुगंधा गोयल, टाइनी ट्यूलिप्स स्कूल की प्रिंसिपल ममता बाथला, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता त्यागी, कॉस्मेटोलॉजिस्ट नियति धवन, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. बी.पी. त्यागी, आॅल इंडिया इंस्टीट्यूट आॅफ आयुर्वेद की डॉ. दीपाली मुकेश नांदवे, आकाशवाणी की रेडियो जॉकी जरीन नाज, प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर दिव्या त्यागी, कवियित्री डॉ. निवेदिता और भातखंडे संगीत महाविद्यालय की प्रिंसिपल भावना कौशिक सहित अन्य शिक्षा, चिकित्सा, और बिजनेस जगत की हस्तियों ने शिरकत की।
एचआरआईटी विवि से रिया, ट्विंकल, अंशु, आयुषी और ऐमन शिफ्त ने तीज क्वीन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसके साथ ही समाजसेवी अनीमा, सारिका , अराध्या, शुभांगी, मीनाक्षी, सलोनी, गौरी, और गरिमा पांडेय ने भी उत्सव में भागीदारी की। कार्यक्रम में भातखंडे संगीत महाविद्यालय दिल्ली और गाजियाबाद के कलाकारों ने संगीतमय प्रस्तुतियां भी शामिल रही वहीं मानव मंदिर गुरुकुल दिल्ली की छात्रा दिव्या ने भजन गाकर सभी का मन मोह लिया।
इस आयोजन को सफल बनाने में एचआरआईटी यूनिवर्सिटी के सीएओ अतुल भूषण व वरुण का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button