बिहारराज्य

बिहार में आंधी तूफान व बारिश ने मचायी तबाही, सात की मौत, फसलें हुई तबाह

नई दिल्ली। गुरुवार को तेज आंधी और बारिश ने बिहार में कहर बरपा दिया। कई जगह बड़े-बड़े दरख्त जमींदोज हो गए। यहां के एक जनपद में बारिश और आंधी की चपेट में आने से बच्चा महिला समेत सात लोगों की मौत हो गई। नालंदा जिले में गुरुवार को आई प्रचंड आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा के कारण विशालकाय पेड़ों के गिरने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। नालंदा थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक नालंदा खंडहर में एक विशाल पीपल का पेड़ जड़ से उखड़ गया। इस हादसे में खंडहर में तैनात एक गार्ड की पेड़ के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र के सरिलचक गांव निवासी 28 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में की गई है। इसी प्रकार, मानपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में देवी स्थान के समीप एक विशालकाय पीपल का पेड़ गिरने से एक व्यक्ति पेड़ के नीचे दबकर मार गया, जबकि चार अन्य लोगों की मौत मंदिर की दीवार गिरने से हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि लोग बारिश से बचने के लिए मंदिर में शरण लिए हुए थे, तभी अचानक मंदिर की दीवार गिरने से चार लोग उसमें दब गये। गिरियक थाना क्षेत्र के दुगार्पुर में पेड़ गिरने से 10 वर्षीय बच्चे की दबकर मौत हो गई है। आंधी तूफान व बारिश से किसानों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। खेतों में तैयार खड़ी गेहूं और मूंग की फसलें तेज हवाओं और बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button