- जिला महिला चिकित्सालय में सोमवार-मंगलवार व संयुक्त जिला चिकित्सालय में सोमवार को लगता है शिविर
- हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस पर भी प्राप्त की जा सकती हैं परिवार नियोजन की सेवाएं
गाजियाबाद। जनपद में हर सप्ताह महिला और पुरुष नसबंदी शिविर लगाए जाते हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने दी है। उन्होंने बताया- इसके अलावा हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर भी महिला और पुरुष नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाता है। महिला नसबंदी पर लाभार्थी को 1400 रुपये और पुरुष नसबंदी पर लाभार्थी को शासन की ओर से 2000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। उन्होंने कहा पुरुष नसबंदी की प्रक्रिया महिला नसबंदी के मुकाबले सरल होने के बावजूद पुरुष नसबंदी कराने से बचते हैं, यह केवल कुछ मिथकों के चलते होता है। पुरुषों को इस बात का भ्रम रहता है कि नसबंदी कराने से उन्हें कोई शारीरिक कमजोरी हो जाएगी, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, एसीएमओ डा. विश्राम सिंह ने बताया-जिला महिला चिकित्सालय में हर सोमवार और मंगलवार को और संजयनगर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में हर सोमवार को महिला-पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा लोनी और मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर बृहस्पतिवार को नसबंदी के लिए विशेष शिविर का आयोजन होता है। इस संबंध में आवश्यक जानकारी के लिए अपर शोध अधिकारी, पुष्पेंद्र से मोबाइल नंबर 8178872904 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया महिला-पुरुष नसबंदी समेत परिवार नियोजन से जुड़ी किसी भी सुविधा के लिए हर माह की 21 तारीख को आयोजित होने वाले खुशहाल परिवार दिवस का भी लाभ उठाया जा सकता है। प्रदेश सरकार की ओर से खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन नवंबर, 2020 से शुरू किया गया है।